RAJASTHAN

राजमाता कृष्णा कुमारी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड की घोषणा

jodhpur

मारवाड़ और राजस्थान के विशिष्ट खिलाडिय़ों को मिलेगा खेल सम्मान

जोधपुर, 6 नवंंबर (Udaipur Kiran) । राज मारवाड़ खेल महोत्सव द्वारा एक विशेष पहल के तहत राजमाता कृष्णा कुमारी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान करने की घोषणा की गई है। यह सम्मान उन खिलाडिय़ों को दिया जाएगा जिन्होंने मारवाड़ या राजस्थान में जन्म लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तथा अपने जीवन के साठ वर्ष का पड़ाव पार कर चुके हैं।

राज मारवाड़ के सह संस्थापक राजेन्द्र कुमार गुर्जर ने बताया कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में विशेष राज सम्मान चिह्न और 25 हजार से 2.50 लाख रुपये तक की पुरस्कार राशि चयनित खिलाड़ी को प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में अपनी पहचान बना चुके खिलाडिय़ों की एक विशेष समिति गठित की गई है, जो सर्वे कर राज मारवाड़ खेल महोत्सव को पाँच खिलाडिय़ों के नामों का प्रस्ताव भेजेगी। इस योजना की प्रेरणा पूर्व नरेश गज सिंह के प्रस्ताव से मिली, जिन्होंने सुझाव दिया था कि खेलों में विशिष्ट योगदान देने वाले खिलाडिय़ों को प्रतिवर्ष यह सम्मान दिया जाए।

इस प्रस्ताव को राज मारवाड़ के संस्थापक शिवराज सिंह ने मंजूरी दी और वर्ष 2025 से इस पुरस्कार की शुरुआत करने की स्वीकृति प्रदान की। शिवराज सिंह के निर्देशानुसार, प्रथम राजमाता कृष्णा कुमारी आजीवन खेल पुरस्कार का वितरण 18 नवम्बर को होने वाले राष्ट्रीय साइकिल पोलो फेडरेशन कप फाइनल के अवसर पर किया जाएगा। इस अवसर पर चयनित खिलाड़ी को राज मारवाड़ के मंच से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश