RAJASTHAN

आयुर्वेद विश्वविद्यालय में नई प्रशासनिक नियुक्तियां

jodhpur

डॉ. राजाराम ने विभागाध्यक्ष व डॉ. मनीषा ने निदेशक पद पर कार्यभार ग्रहण किया

जोधपुर, 6 नवंंंबरर (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु के पद पर प्रोफेसर वैद्य गोविन्द सहाय शुक्ल के नामित होने के पश्चात विश्वविद्यालय में नई प्रशासनिक नियुक्तियां की गई हैं।

इस क्रम में डॉ. राजाराम अग्रवाल ने रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग के विभागाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया है। डॉ. अग्रवाल वर्तमान में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक पद का दायित्व भी निर्वहन कर रहे हैं। साथ ही डॉ. मनीषा गोयल को ड्रग टेस्टिंग लेबोरेटरी के नए निदेशक पद का कार्यभार सौंपा गया है। मीडिया प्रभारी प्रोफेसर दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इन नियुक्तियों से विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों को और अधिक सशक्त एवं सुव्यवस्थित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश