RAJASTHAN

किसान आय में बढ़ोतरी के लिए कृषि व पशुपालन से प्राप्त उत्पादों का मूल्य संवर्धन करें : डॉक्टर माथुर

jodhpur

बकरी पालन पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

जोधपुर, 6 नवंंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान हैदराबाद के निदेशक डॉ. आर के माथुर ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के किसान आय में बढ़ोतरी के लिए कृषि व पशुपालन से प्राप्त उत्पादों का मूल्य संवर्धन करें। डॉ. माथुर कृषि विश्वविद्यालय के किसान कौशल विकास केंद्र में चल रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन के समापन समारोह में बतौर अतिथि संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो (डॉ.) वीएस जैतावत ने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि आप विश्वविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर है, यहां से सीखे हुए ज्ञान को व्यावहारिक रूप से अपनाए। साथ ही अन्य पशुपालकों को भी वैज्ञानिक तौर तरीकों से अवगत करवाए। कार्यक्रम में मौजूद अतिथि, बोम के सदस्य डॉ. बीएस भीमावत ने किसानों को ग्रुप बनाकर आपस में जानकारी साझा करने व फीडबैक की माध्यम से अन्य किसानों को भी लाभान्वित करने की बात कही। कार्यक्रम में हार्टफुल फाउंडेशन से मौजूद प्रो. विमला श्योराण, जेएनवीयू ने जीवन में सकारात्मक व ऊर्जायुक्त रहने व तनाव मुक्ति के गुर बताए। केन्द्र के प्रभारी डॉ. प्रदीप पगारिया ने स्वागत उद्बोधन, सात दिवसीय प्रशिक्षण की रूपरेखा व केंद्र के कार्यों से अवगत करवाया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट व प्रशिक्षण पुस्तिका प्रदान की गई।

(Udaipur Kiran) / सतीश