
सोनीपत, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले में हलवाई की हत्या मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को एक महिला समेत
तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान जयपाल हलवाई, निवासी गन्नौर के रूप में हुई थी। यह मामला चेक बाउंस के विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस
प्रवक्ता रविंद्र सिंह के अनुसार, 26 अक्टूबर को अनिश नामक व्यक्ति ने थाना मुरथल में
शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके चाचा जयपाल की हत्या कर दी गई है। जयपाल गन्नौर में मिठाई
का काम करते थे और उन्होंने एक महिला को कुछ पैसे उधार दिए थे। बदले में महिला ने उन्हें
एक चेक दिया, जो बाद में बाउंस हो गया। जयपाल ने इसके खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर
किया था। इसी रंजिश के चलते महिला उनसे रुष्ट थी और उन्हें लगातार धमकियां दे रही थी।
जांच
में सामने आया कि आरोपियों ने जयपाल को योजनाबद्ध तरीके से बुलाया और गन्नौर क्षेत्र
के एक खेत में बने कोठड़े में उनकी हत्या कर दी। पहले परने का फंदा डालकर उन्हें चारपाई
से बांधा गया, फिर ईंट-पत्थरों से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या के बाद
आरोपी जयपाल का मोबाइल फोन और सोने की अंगूठी भी ले गए।
थाना
मुरथल पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए अमित उर्फ मीठा निवासी नया बांस, गन्नौर, उस्मान
निवासी धौलपुर राजस्थान, हाल गन्नौर और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों
को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस हत्या
के कारणों और अन्य संभावित सहयोगियों की जानकारी जुटा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना