Jammu & Kashmir

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया पहला अघ्र्य, सीटीएम प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को दी छठ पर्व की शुभकामनाएं

On Chhath Puja, fasting women offered the first Arghya to the setting sun, CTM management wished the devotees on the occasion of Chhath festival.

कठुआ, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सूर्य उपासना का पर्व छठ का सोमवार को तीसरा दिन था। इस दौरान महिलाएं पूजा-अर्चना में व्यस्त रहीं। शाम के समय नहर के घाट पर लोकगीतों की गूंज रही। व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को पहला अघ्र्य दिया।

सोमवार शाम को छठ पूजा के दौरान सीटीएम के कार्यकारी अध्यक्ष यू के पटनायक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार झा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर के बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीके लोढ़ा नहर के किनारे बने घाट पर पहुंचे और लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एएसपी कठुआ राहुल चारक भी पूजा घाट पर पहुंचे और सीटीएम प्रबंधन के साथ उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी बीच सीटीएम प्रबंधन ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं प्रदान कीं। शुक्रवार को नहाय-खाए के साथ पर्व की शुरुआत हुई थी। इसी बीच घाट पर आए श्रद्धालुओं ईंदू देवी, अनिता देवी, निशू देवी, उषा देवी, निर्माला देवी, मीरा देवी आदि के अनुसार तीसरे दिन घाट पर छठी मईया की विशेष पूजा की जाती है। इसके लिए घाटों और तालाबों पर अच्छी तरह से साफ-सफाई की जाती है। व्रती महिलाओं ने सोमवार को दिनभर निर्जला व्रत रख कर शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं कल मंगलवार को तड़के सभी व्रती उदयीमान सूर्य को अघ्र्य देंगी। वहीं घाट पर व्रती महिलाओं के लिए खजुरिया मार्केट के दुकानदारों द्वारा चाय और खाने पीने की वस्तुओं का लंगर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जाती है। इसी के साथ छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा। शुद्धता का पर्याय माने जाने वाले इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। बाहरी राज्यों के साथ-साथ कठुआ शहर के स्थानीय लोग भी इस पर्व की रौनक में शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top