RAJASTHAN

कोटा वैगन रिपेयर वर्कशॉप ने अक्टूबर माह में 600 वैगनों की मरम्मत कर रचा नया कीर्तिमान

कोटा वैगन रिपेयर वर्कशॉप ने अक्टूबर माह में 600 वैगनों की मरम्मत कर रचा नया कीर्तिमान

काेटा, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा स्थित वैगन रिपेयर वर्कशॉप (डब्ल्यू.आर.एस.) ने अक्टूबर 2025 माह में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करते हुए कुल 600 वैगनों का पीरियॉडिक ओवरहॉलिंग (पीओएच) कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह उपलब्धि निर्धारित लक्ष्य 600 वैगनों के अनुरूप रही, जबकि पिछले वर्ष के समान माह की तुलना में इसमें 7.14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक /जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा सौरभ जैन के अनुसार मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया के नेतृत्व में अभियंताओं, पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों की टीम ने समर्पित भावना से कार्य करते हुए इस लक्ष्य को हासिल किया। कोटा वैगन रिपेयर वर्कशॉप की यह उपलब्धि गुणवत्ता, दक्षता और समयबद्धता के उच्चतम मानकों का परिचायक है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में अक्टूबर माह तक वर्कशॉप द्वारा कुल 4315 वैगनों की पीओएच मरम्मत की गई है, जो निर्धारित 4200 वैगनों के लक्ष्य से 2.73 प्रतिशत अधिक तथा पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 6.96 प्रतिशत अधिक है। यह निरंतर प्रगति कार्यशाला की तकनीकी क्षमता और श्रम दक्षता का प्रमाण है।

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कोटा वर्कशॉप ने नवाचार की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए इस माह एक बीटीपीएन रेक (50 वैगन) में विशेष संशोधन कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया है। इस संशोधन से तेल के रिसाव, लीकेज तथा परिवहन के दौरान होने वाले नुकसान को प्रभावी रूप से कम किया जा सकेगा। यह संशोधन कार्य भारतीय रेल में अपनी तरह का पहला प्रयोग है, जो कोटा वर्कशॉप की तकनीकी दक्षता और नवोन्मेषी दृष्टिकोण को दर्शाता है।

कोटा वैगन रिपेयर वर्कशॉप द्वारा हासिल यह उपलब्धि न केवल पश्चिम मध्य रेलवे बल्कि सम्पूर्ण भारतीय रेल के लिए गर्व का विषय है, जिसने सुरक्षा, गुणवत्ता और उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्टता का नया मानक स्थापित किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव