Uttrakhand

अल्ट्रा मैराथन की तैयारियों पूरी, 2 नवबंर को होगा आयोजन

देहरादून, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के उच्च हिमालय क्षेत्र आदि कैलाश और गूंजी में अल्ट्रा मैराथन का आयोतन 2 नवंबर को होगा है। इस आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर इस अल्ट्रा मैराथन की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस मैराथन में 5 श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें 5, 10, 21, 42 और 60 किलोमीटर के वर्ग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के उच्च हिमालय क्षेत्र में पहली बार आयोजित हो रही मैराथन के लिए देशभर के लगभग 800 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

जिलाधिकारी भटगाई ने बताया कि उच्च हिमालई क्षेत्र में हो रही प्रतियोगिता को देखते हुए क्षेत्र में मेडिकल टीम के साथ ही 10 एम्बुलेंस और आपातकालीन स्थिति के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से जहां क्षेत्र में पर्यटन को नए पंख लगेंगे वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए भी एक नया संदेश लोगों तक पहुंचेगा।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top