Haryana

गुरुग्राम: कुश्ती की वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतकर लौटी सृष्टि

सीनियर कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप से मेडल जीतकर लौटी गुरुग्राम की बेटी सृष्टि का स्वागत करते परिजन व ग्रामीण।

-यूरोप के सर्बिया में आयोजित की गई यह चैंपियनशिप

गुरुग्राम, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । यूरोप के सर्बिया में हुई सीनियर कुश्ती वल्र्ड चैंपियनशिप में गुरुग्राम की बेटी सृष्टि ने नाम रोशन किया है। जिला के गांव दौलताबाद की रहने वाली सृष्टि ने इस चैंपियनशिप के फाइनल में हंगरी की खिलाड़ी के साथ फाइनल मैच था। सृष्टि द्वारा ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर गांव में खुशी की लहर है। गृह क्षेत्र लौटने पर सृष्टि का सोमवार को ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

20 से 28 अक्टूबर 2025 तक हो रही सीनियर कुश्ती वल्र्ड चैंपियनशिप में गुरुग्राम की बेटी सृष्टि 68 किलोग्राम भार वर्ग में खेलीं। इस चैंपियनशिप में सृष्टि अपनी दमदार प्रतिभा के दम पर फाइनल मैच तक पहुंची। उनका हंगरी की खिलाड़ी के साथ फाइनल मैच हुआ। फाइनल मैच में हंगरी की खिलाड़ी के साथ उनका कांटे का मुकाबला रहा। सृष्टि को इस मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल मिला। सृष्टि ने इसी साल यानी जुलाई 2025 में ही अंडर-23 आयु वर्ग में वियतनाम में अपनी प्रतिभा दिखाई थी।

पिछले महीने ही सृष्टि ने अंडर-20 में बुलगारिया में सिल्वर मेडल जीता था। वर्ष 2024 में अंडर-20 में वह एशिया चैंपियन बनीं थी। एशिया चैंपियनशिप 2023 में अंडर-17 के जूनियर वर्ग में जीत हासिल करके सृष्टि ने विश्व स्तर पर सिल्वर मेडल जीता। वह लगातार तीन साल एशिया चैंपियनशिप रही। सृष्टि अपने गांव दौलाताबाद में पवनपुत्र व्यायामशाला में अभ्यास करती है। कोच प्रदीप मलिक व प्रदीप सांगवान के मार्गदर्शन में सृष्टि ने कुश्ती की बारीकियां सीखी हैं। अखाड़ा संचालक कर्णदेव समेत अनेक ग्रामीणों ने सृष्टि को ब्रॉन्ज मेडल के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top