RAJASTHAN

डीडवाना-कुचामन पुलिस के एक्स हैंडल से विवादित पोस्ट रिपोस्ट, मचा हड़कंप

डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस के आधिकारिक X हैंडल @DeedwanaKuchamanSP से रिपोस्ट

डीडवाना-कुचामन, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । डीडवाना-कुचामन पुलिस के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की एक विवादित पोस्ट को रिपोस्ट कर दिया गया। इस पोस्ट में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए थे।

जैसे ही यह रिपोस्ट सार्वजनिक हुई, सोशल मीडिया पर मामला तेजी से वायरल होने लगा और जिला पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। विवाद बढ़ता देख पुलिस विभाग ने तत्काल रिपोस्ट डिलीट कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने कार्रवाई करते हुए एक्स हैंडल का संचालन करने वाले पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला या तो कर्मचारी की गलती या फिर अकाउंट के हैक होने की संभावना से जुड़ा प्रतीत होता है। ? घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने भी पोस्‍ट करते हुए स्पष्ट किया कि विभाग का किसी भी राजनीतिक दल या बयानबाजी से कोई संबंध नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग केवल जनसेवा, सूचना प्रसार और सुरक्षा संबंधी संदेशों के लिए किया जाना चाहिए।

डीडवाना-कुचामन पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक नया पोस्ट जारी कर कहा कि हमारा किसी राजनीतिक संगठन या बयान से कोई संबंध नहीं है। यह रिपोस्ट तकनीकी या मानवीय त्रुटि के कारण हुआ, जिसे तुरंत हटा दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित