
जयपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के 12 दिसंबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव सहित अन्य पदों के लिए होने वाले वार्षिक चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। वहीं चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए अधिवक्ता जयप्रकाश गुप्ता, दिनेश पाठक और नरेन्द्र सिंह शेखावत की तीन सदस्यीय समिति बना दी गई है।
समिति सदस्य दिनेश पाठक ने बताया कि वन बार वन वोट के तहत 10 नवंबर से अधिवक्ता शपथ पत्र भरना शुरू कर देंगे। वहीं 19 नवंबर को बार एसोसिएशन में मतदान करने वाले अधिवक्ताओं की सूची जारी कर दी जाएगी और 22 नवंबर को अंतरिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। अंतरिम मतदाता सूची में 25 नवंबर तक यदि कोई संशोधन होगा तो वह किया जाएगा। इसके बाद 25 नवंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 26 नवंबर से एक दिसंबर तक प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। वहीं 3 दिसंबर को चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी और 12 दिसंबर को चुनाव करवाए जाएंगे। चुनाव के बाद 13 दिसंबर को मतगणना होगी व चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)