Uttrakhand

गंगोत्री धाम से गंगाजल लेकर हरिद्वार पहुंचे रावल

गंगाजल  कलश का पूजन

हरिद्वार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । श्री गंगोत्री धाम से पवित्र गंगाजल कलश लेकर काठमांडू नेपाल की यात्रा पर निकले गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज रविवार शाम पंचायती अखाड़ा निरंजनी

पहुंचे।

मायापुर स्थित मनसा देवी चरण पादुका मंदिर में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महाराज के सान्निध्य में महंत राम रतन गिरि एवं एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डॉ.सुनील कुमार बत्रा , मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी अनिल कुमार शर्मा, नमन शर्मा, सीमा गिरि ने गंगाजल कलश का विधिपूर्वक पूजन किया।

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज 1100 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से सोमवार सवेरे नेपाल के काठमाण्डु स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे।

गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज ने कहा कि गंगोत्री धाम से पवित्र गंगाजल ले जाकर काठमाण्डु स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में जलाभिषेक किए जाने की प्राचीन परंपरा है। आज इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जन मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top