RAJASTHAN

हेरिटेज निगम ने शुरू की प्री डिजिटल जनगणना की तैयारी

निगम

जयपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । हेरिटेज निगम की ओर से आगामी प्री डिजिटल जनगणना टेस्ट की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस क्रम में बुधवार को निगम मुख्यालय में प्रगणक एवं सुपरवाइजरों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल के निर्देशानुसार किया गया। उन्होंने अधिकारियों और प्रशिक्षुओं को संबोधित कर कहा कि डिजिटल जनगणना भारत की प्रशासनिक व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण बदलाव है। इससे आंकड़ों का संकलन तेज, सटीक और पारदर्शी होगा। निगम स्तर पर यह टेस्ट भविष्य की जनगणना प्रणाली के लिए एक प्रभावी मॉडल साबित होगा। जनगणना शाखा के अधिकारियों ने प्रशिक्षण में डिजिटल फॉर्म भरने, डेटा अपलोड प्रक्रिया और जियो-टैगिंग प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के तहत 53 प्रगणक एवं 7 सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत 10 से 30 नवंबर तक प्री डिजिटल जनगणना का संचालन किया जाएगा। इस दौरान किशनपोल जोन के वार्ड 55, 56 और 63 में घर-घर जाकर डिजिटल माध्यम से जानकारी एकत्र की जाएगी। किशनपोल जोन उपायुक्त विजेंद्र सिंह ने बताया कि यह टेस्ट जनगणना की डिजिटल प्रक्रिया का एक प्रारंभिक अभ्यास है, जिससे भविष्य में होने वाली मुख्य जनगणना के कार्य को अधिक सुचारू और प्रभावी बनाया जा सकेगा। इस अवसर पर पुनीत मेहरोत्रा, संयुक्त निदेशक, अतुल वर्मा, संयुक्त निदेशक, मेघा शर्मा, उप निदेशक प्रियंका शर्मा, उप निदेशक राकेश जोरिया, सहायक निदेशक, सचिन कुमार सांख्यिकीय अन्वेषक अधिकारी, करण यादव डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट द्वीपेंद्र धाबाई डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश