Uttar Pradesh

पुलिस ने चार पहिया वाहनों से काली फिल्म हटाई, 50 हजार का जुर्माना भी किया

चेकिंग करती पुलिस

बांदा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बांदा जनपद के पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में रविवार को यातायात पुलिस ने शहर में चार पहिया वाहनों पर लगी काली फिल्म के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना, सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाना, तथा अपराधिक व असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना रहा।

अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कुमार पांडेय और यातायात पुलिस टीम ने मिलकर कई स्थानों पर वाहनों की जांच की। इस दौरान चार चारपहिया वाहनों में अवैध रूप से लगी काली फिल्म को मौके पर ही हटवाया गया तथा रुपए 50 हजार का जुर्माना लगाया गया।

पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को काली फिल्म के दुष्परिणामों एवं कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी निजी या व्यावसायिक वाहन पर मनमाने ढंग से काली फिल्म का प्रयोग न करें। पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल का कहना है कि काली फिल्म लगाना न केवल कानूनन गलत है, बल्कि इससे अपराधियों को भी छिपने का मौका मिलता है। इसलिए पुलिस ऐसी कार्रवाई आगे भी नियमित रूप से जारी रखेगी।

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top