
जोधपुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जालोर जि़ले के मूल निवासी और वर्तमान में जोधपुर में रह रहे संदीप टाक ने मलेशिया के लंगकावी द्वीप में आयोजित विश्व के सबसे प्रतिष्ठित और कठिनतम एक दिवसीय खेल आयोजन आयरनमैन को सफलतापूर्वक पूरा कर इतिहास रचा।
आयरनमैन प्रतियोगिता की शुरुआत अमेरिकी नेवी सील्स के कमांडोज़ ने की थी। वे यह जानना चाहते थे कि तैराकी, साइक्लिंग और दौड़ इन तीनों में से सबसे कठिन खेल कौन-सा है। चर्चा के परिणामस्वरूप इन तीनों को मिलाकर यह अत्यंत चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता बनाई गई, जिसे केवल सबसे मजबूत और धैर्यवान खिलाड़ी ही पूरा कर पाते हैं और आयरनमैन की उपाधि अर्जित करते हैं।
संदीप टाक अब राजस्थान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक साथ आयरनमैन और ओशनमैन दोनों की उपाधियां हासिल की हैं। साथ ही पश्चिमी राजस्थान (जोधपुर) से यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले आयरनमैन होने का गौरव भी उनके नाम हो गया है।
(Udaipur Kiran) / सतीश