चंपावत, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चम्पावत जिले में महिला और पुरुष अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। यह शिविर ‘फिट उत्तराखंड’ ऐप के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसकी जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने दी।
बिष्ट ने बताया कि यह प्रशिक्षण टनकपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। विभाग के प्रशिक्षक सुबह और शाम के सत्रों में अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित शारीरिक दक्षता का अभ्यास करा रहे हैं। प्रशिक्षण में शारीरिक फिटनेस और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इच्छुक अभ्यर्थी प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार अपने मोबाइल फोन पर ‘फिट उत्तराखंड’ ऐप डाउनलोड करके ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं।
क्रीड़ाधिकारी ने जिले के युवाओं से इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने, अपनी शारीरिक क्षमता को मजबूत करने और राष्ट्र सेवा के लिए तैयार होने की अपील की है।
हालांकि, जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों जैसे लोहाघाट, बाराकोट और चम्पावत के युवाओं में निराशा है। उनका कहना है कि प्रशिक्षण शिविर केवल टनकपुर में आयोजित होने के कारण दूरस्थता और परिवहन असुविधा के चलते वे इसमें भाग नहीं ले पा रहे हैं। स्थानीय युवाओं ने प्रशासन से पर्वतीय इलाकों में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी