
जोधपुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानकदेव का 556वां प्रकाशोत्सव बुधवार को श्रद्धापूर्वक से मनाया गया। इस दौरान गुरुद्वारों में विशेष पूजा अर्चना की गई। यहां गुरु कीर्तन, सत्संग, अरदास व लंगर प्रसादी का आयोजन किया गया। अखण्ड पाठ साहेब के समापन पर कीर्तन कर सामूहिक अरदास की गई। प्रकाश गुरुपर्व के अवसर पर सभी गुरुघरों में साज सज्जा की गई।
सिखों के प्रथम गुरु नानक देव की जयंती बुधवार को प्रकाश पर्व के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर शहर के सभी गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाए गए व धार्मिक आयोजन हुए। मुख्य आयोजन आनंद सिनेमा के पास स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में किया गया। वहीं अन्य गुरुद्वारों में भी श्रद्धालुओं ने आराधना की। गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के सचिव सरदार कुलदीप सिंह सलूजा ने बताया कि गुरुद्वारा में चल रहे तीन दिवसीय अखंड पाठ साहिब की पूर्णारती आज सुबह हुई। इसके पश्चात त्री सत्संग और बीबी अमरजीत कौर छाबड़ा की ओर से कथा विचार प्रस्तुत किए गए। दोपहर में गुरुवाणी आधारित कीर्तन दीवान आयोजित हुआ।
वहीं शहीद हेमू कालानी सर्किल सरदारपुरा प्रथम ए रोड स्थित सिंधी गुरु संगत दरबार में भी गुरुनानक देव का प्रकाशोत्सव मनाया गया। सेवादार महेश खेतानी और भरत आवतानी ने बताया कि प्रकाश पर्व पर सुबह भोग साहिब अरदास के उपरांत दोपहर में लंगर सेवा आयोजित की गई। इसी तरह गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में में भी गुरु पर्व मनाया गया। गुरुद्वारे के प्रधान बलदेव सिंह ने बताया कि इस शुभ अवसर पर पंथ के कीर्तनीये भाई बलवीर सिंह निर्वाण ने अपनी मधुर वाणी से गुरुवाणी कीर्तन तथा गुरमत विचारों द्वारा साथ संगत को निहाल किया।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गुरुद्वारा में नवाया शीश :
गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को आनंद सिनेमा के समीप गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंचकर गुरु नानक देव को नमन किया एवं श्रद्धापूर्वक अरदास में सहभागी बने। शेखावत ने सिख समुदाय एवं समस्त देशवासियों को प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि गुरु नानक देव का जीवन हमें मानवता, सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव के उपदेश आज भी समाज में समरसता, करुणा और सह-अस्तित्व के मूल्यों को सशक्त करते हैं।
युवाओं ने उत्साह से किया रक्तदान
समाज प्रवक्ता सरदार जितेंद्र सिंह बत्रा ने बताया कि गुरु पर्व के उपलक्ष में रक्तदान शिविर सुबह गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा और रोटरी क्लब ब्लू सिटी एवं इनर व्हील क्लब द्वारा गुरुद्वारा परिसर में आयोजन किया गया। यह विशेष शिविर स्वर्गीय कवनप्रीत सिंह गुलाटी की याद में विशेष तौर से थैलेसीमिया पेशेंट को समर्पित रहा। रक्तदान शिविर में केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सक्रिय सहभागिता निभाई तथा रक्तदाताओं से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।
(Udaipur Kiran) / सतीश