RAJASTHAN

भारत माला एक्सप्रेस हाईवे : बाइक पर गलत साइड में जा रहे चार दोस्तों को ट्रक ने कुचला

jodhpur

जोधपुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारतमाला एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर रफ्तार और लापरवाही का घातक संगम देखने को मिला। जालोर जिले में देवड़ा गांव के समीप मंगलवार देर रात हुए एक भीषण सडक़ हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब एक मोटरसाइकिल पर सवार चार दोस्त एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड में तेज रफ्तार से सांचौर की ओर जा रहे थे और सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक के हाथ और पैर कटकर मौके पर ही अलग जा गिरे। जबकि दूसरा युवक एक्सप्रेसवे किनारे लगी रेलिंग में जा फंसा। दो गंभीर रूप से घायल युवकों को तुरंत सांचौर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

झाब थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया मृतकों की पहचान देवड़ा निवासी पांचाराम पुत्र केवलाराम भील और पाबूराम पुत्र थानाराम भील के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल युवकों में देवड़ा निवासी आंबाराम पुत्र गमाराम भील और मंगलाराम पुत्र बाबूराम भील शामिल हैं। दोनों घायल युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक्सप्रेस-वे पर रॉन्ग साइड से वाहन चलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस पर सख्त निगरानी रखने और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

(Udaipur Kiran) / सतीश