
जबलपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिहोरा-वन परिक्षेत्र सिहोरा के घुघरा गांव में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे तेंदुए का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूत्रों के अनुसार यह मृत तेंदुआ किसी गोयनका कंपनी के प्लांट में मृत मिला है। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
तेंदुए की मौत कैसे हुई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। वन विभाग के अधिकारी रातभर मौके पर डटे रहे, वहीं कान्हा से डॉग स्क्वाड को जांच के लिए बुलाया गया है। टीम के रात करीब 1 बजे तक पहुंचने की संभावना जताई गई थी। तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर भेजा जाएगा, जिसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा संभव होगा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी घुघरा वन परिक्षेत्र में औधोगिक प्लांट दो सुअरों को मारकर दफनाने का मामला सामने आया था। जिसमे फेक्ट्री के तीन कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई थी । अब उसी इलाके में तेंदुए का शव मिलने से वन प्राणियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। साथ ही यहां विगत दो वर्षों से चीतल और सुअरों के शिकार के मामले बढ़ रहे हैं इसके पहले भी चीतल की खाल उतारते आरोपी भागने में सफल हो गए थे , फिर भी वन विभाग का अमला सचेत नही है और वन्य जीवों की असमय मौत या शिकार धड़ल्ले से हो रहा है।लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार वन्यजीवों की मौतें हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक