Uttrakhand

रोज़गार मेले में 215 युवाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र

देहरादून, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखण्ड में देहरादून स्थित सर्वे ऑफ़ इंडिया के ऑडिटोरियम में रोजगार मेले में लगभ्ग 215 युवाओ काे नियुक्ति

पत्र साैंपे गए।

इस राेजगार मेले में उत्तराखण्ड डाक विभाग में नियुक्त 59 डाक सहायको एवं डाक सेवकों के अतिरिक्त रेलवे के 14, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 81, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के 19, टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के 41 एवं आईआईएम सिरमौर के 1 सहित कुल 215 नव नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल की मुख्य पोस्टमास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने सभी नव नियुक्त युवाओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्हाेंने कहा कि वे सभी तत्परता एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य को निभाएं एवं देश की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करे I उन्होंने यह भी बताया कि यह रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उन्हाेंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता रहेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड परिमण्डल के निदेशक डाक सेवाएं अनसूया प्रसाद चमोला सहित रेलवे के सैनी चीफ वेलफेयर ऑफिसर अनिल कुमार, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सहायक कमांडेंट आईटीबीपी, अरविन्द खण्डूरी, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top