देहरादून, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहारी महासभा ने राज्य के मुख्यमंत्री का एक पत्र लिखकर छठ पूजा के दाैरान राज्य में दाे दिन का अवकाश
घाेषित करने की मांग की है। छठ पूजा नहाय खाए के साथ कल से शुरू हाे रही है।
बिहार सभा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काे लिखे पत्र में कहा कि छठ पूजा एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जिसमें व्रती कठोर अनुष्ठान और उपवास करते हैं। इस त्योहार के महत्व को देखते हुए, कई राज्यों में छुट्टी रहती है। उन्हाेंने पत्र के माध्यम से बताया कि दिल्ली सरकार ने इस वर्ष छठ पूजा के लिए 27 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे से 28 अक्टूबर तक डेढ़ दिन की छुट्टी घोषित की है। उत्तर प्रदेश में भी दो दिन की सार्वजनिक छुट्टी की मांग की गई है ।
छठ पूजा के पहले दिन शनिवार काे बिहारी महासभा की ओर से टपकेश्वर मंदिर तमसा नदी के प्रांगण में कद्दू भात प्रसाद की व्यवस्था की गई है। सभा के सभी सदस्य नहाए खाए का प्रसाद वहीं पर ग्रहण करेंगे। इसके अगले दिन खरना महाप्रसाद का दिन होगा। मान्यता है कि पुत्र प्राप्ति के लिए यह व्रत किया जाता है। छठ पूजा के लिए सभी घाटों पर साज सज्जा एवं सफाई व लाइट की व्यवस्था के की गई है।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल