
हरिद्वार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पहल पर दीपावली पर्व पर जिला प्रशासन के सहयोग से महिला स्वयं सहायता समूहों ने स्वदेशी व हस्तनिर्मित दीप, सजावटी सामग्री, घरेलू उत्पाद, खाद्य सामग्री, वस्त्र और हस्तशिल्प वस्तुओं की स्टाल लगाई और लगभग 20 लाख रुपए का कारोबार किया एक सप्ताह की अवधि के दौरान महिला समूहों द्वारा कुल 1946271 रुपए का व्यापार किया गया, जो उनके कठिन परिश्रम और उत्कृष्ट उत्पाद गुणवत्ता का परिणाम है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि “महिला स्वयं सहायता समूह अब ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनते जा रहे हैं। दीपावली मेला जैसे आयोजनों से उन्हें अपने उत्पादों के बेचने, प्रदर्शन करने और पहचान का उत्कृष्ट अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा भी स्थानीय उत्पादों को सराहा गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में भी समूहों को अवसर प्रदान करते हुए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक महिला समूह आत्मनिर्भर बन सकें और अपने परिवार एवं समाज की आर्थिक स्थिति को सशक्त बना सकें।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला