
जयपुर, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । ग्रेटर निगम द्वारा सोमवार से फॉलोअप शिविर लगाए जा रहे है। यह शिविर 7 नवम्बर तक लगेंगे। इनके प्रभारी अधिकारी संबंधित जोन उपायुक्त होगे। सोमवार को मानसरोवर जोन में सेक्टर 9 गोखले मार्ग, शिप्रा पथ रोड पर शिविर आयोजित किया गया। मंगलवार को सांगानेर जोन में सामुदायिक केन्द्र सांगानेर में आयोजित किया जाएगा। ग्रेटर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि जोनवाइज 3 से 7 नवम्बर तक फॉलोअप शिविर संबंधित जोन कार्यालयों पर आयोजित किए जा रहे है। इन सभी कैम्पों में आमजन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान किया जा रहा है। पूर्व में भी 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक शहरी सेवा शिविर आयोजित किए गए थे। यदि कोई व्यक्ति समस्या निस्तारण के लिए शिविरों में नहीं आ पाया हो तो इन शिविरों के माध्यम से अपनी समस्याओं का निस्तारण करवा सकता है। मानसरोवर जोन के शिविर में जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन के 50 आवेदनों के प्रमाण पत्र तत्काल जारी किए गए। जनआधार के 50 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। पीएम स्वनिधि के 4 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। भवन निर्माण स्वीकृति के 1 प्रकरण का निस्तारण किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश