









गोरखपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के दिशा निर्देश पर बुधवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर यात्री सेवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर यात्रियों का स्नेहिल अभिनंदन करने के साथ ही विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यात्री सेवा दिवस के कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय वायुसेना के एयर ऑफिसर कमांडिंग प्रशांत कुमार, ग्रुप कैप्टन अर्शी सिद्दिकी, गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक आरके पराशर, सहायक महाप्रबंधक संचार विजय कौशल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर एयरपोर्ट को खूबसूरती से सजाया गया था और आने वाले यात्रियों का पुष्पवर्षा व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विशिष्ट यात्रियों में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल भी शामिल रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, गणमान्य जन और यात्रियों का स्वागत करते हुए एयरपोर्ट निदेशक श्री पराशर ने कहा कि आज का आयोजन यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने, विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करने तथा सुगम यात्रा माहौल सुनिश्चित करने के प्रति भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के संकल्प की सिद्धि है।
यात्री सेवा दिवस के अवसर पर एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही बच्चों के लिए चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई। साथ ही लाइफ केयर हॉस्पिटल की डॉ. मुदिता जायसवाल की देखरेख में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में यात्रियों की विविध स्वास्थ्य जांच कर जरूरी परामर्श दिया गया। इस दौरान जिला अस्पताल की टीम ने रक्तदान शिविर भी लगाया जिसमें लोगों से उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान, जीवनदान के मंत्र को साकार रूप दिया।
कार्यक्रम के दौरान एक ओर जहां लोकनृत्य स्टाल लगाकर यात्रियों को भारत की सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ा गया तो वहीं वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत परिसर में पौधरोपण किया गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने लिटिल फ्लॉवर स्कूल धर्मपुर के विद्यार्थियों को एयरपोर्ट का भ्रमण कराया और विमानन क्षेत्र में करियर की संभावना पर आधारित एक विशेष सत्र का भी आयोजन किया। इसमें भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अश्विनी दूबे, एयरपोर्ट के सहायक महाप्रबंधक संचार विजय कौशल और सहायक प्रबंधक रजत मिश्रा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। आज के आयोजन से प्रसन्न यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा कर एयरपोर्ट प्रशासन की सराहना की।
यात्री सेवा दिवस के अवसर पर डीजीएम इलेक्ट्रिकल आरके वार्ष्णेय, सहायक प्रबंधक संचार अरविंद यादव, वरिष्ठ प्रबंधक सिविल मनीष विक्रम, प्रबंधक प्रचालन दिव्यार्थ अग्रवाल, प्रबंधक सिविल निधि त्रिपाठी, प्रबंधक विद्युत प्रिया झा, सहायक प्रबंधक संचार आलोक कुमार, सीएसओ शिवा गुप्ता, कनिष्ठ कार्यपालक विद्युत सिद्धार्थ प्रसाद आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
