Madhya Pradesh

जबलपुरः दवा खाते ही युवक की आकस्मिक मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

जबलपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक युवक की दवा खाने के बाद आकस्मिक मौत हो गयी। जिसकी सूचना आसपास खड़े लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पनागर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अभिरक्षा में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया तथा मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पड़ाव स्थित सैलून की दुकान में पहुंचा युवक सामान्य ढंग से बैठा हुआ था। कुछ देर बाद युवक को अचानक घबराहट होने लगी इसके बाद उसने अपनी जेब से निकलकर कोई दवा खाई, जिसके बाद उसको उल्टी हुई और मौके पर ही मौत हो गई। अनुमान लगाया जा रहा कि शायद हार्ट अटैक की वजह से मृत्यु हुई हो। मृतक की शिनाख्त बैंक में कार्य करने वाले भरत पटेल के रूप में हुई जो महाराजपुर निवासी था| वह मूलतः पन्ना जिले का रहने वाला था।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top