मुंबई, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई से गुजरात जा रही बलसाड फास्ट पैसेंजर (गाड़ी संख्या 59023) के इंजन में अचानक आग लग गई। घटना संध्या के समय हुई, जब ट्रेन के इंजन से धुआं उठता दिखा। लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन को केलवे स्टेशन पर रोक दिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतारा।
रेलवे कर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस कारण पश्चिम रेलवे की डहाणू तक चलने वाली उपनगरीय ट्रेनें प्रभावित रहीं। गुजरात की ओर जाने वाली लंबी दूरी की गाड़ियां भी कुछ स्टेशनों पर रोक दी गई।
अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। रेलवे ने इंजन को ट्रेन से अलग कर आग बुझाने की कार्रवाई तेज कर दी है। यात्रियों को संयम बनाए रखने और रेलवे स्टाफ के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
