Uttar Pradesh

चित्र प्रदर्शनी में दिखा प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्तित्व और सरकार की उपलब्धियां

फीता काटकर चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करते जनप्रतिनिधि।

मीरजापुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को विन्ध्याचल रोडवेज परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व-कृतित्व, न्यू इंडिया/2047 और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित भव्य चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद डॉ. सुरेंद्र चौधरी, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, विधायक चुनार अनुराग सिंह, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल तथा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव, मंत्री हेमंत त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा, संतोष पाठक, डाली अग्रहरी, मीडिया प्रभारी ज्ञानचंद दूबे, सोशल मीडिया प्रभारी विजय निषाद और महामंत्री संतोष जायसवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया।

प्रेस से वार्ता में एमएलसी डॉ. सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल नीतियों से आज भारत का विश्व स्तर पर दबदबा है। बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत से मित्रता करना चाहते हैं, जो उनके कुशल नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने मोदी को “देव पुरुष” और “शक्तिशाली प्रधानमंत्री” बताते हुए कहा कि उनके परिश्रम और संकल्प से देश नई ऊँचाइयों पर पहुंच रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में गरीबों और मजदूरों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा रहा है। प्रदर्शनी 2 अक्टूबर तक चलेगी, जिससे जनपदवासी और नवरात्र मेले में आने वाले श्रद्धालु योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top