

रायपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी पुलिस नशा के कारोबार करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में आज बुधवार को खमतराई पुलिस ने आरटीओ ऑफिस के पास डेरापारा रावांभाठा में परदेशी पटेल के कब्जे से 102 पौवा देशी मसाला शराब 18.360 बल्क लीटर और डेरापारा रावांभाठा में महिला आरोपित धनवतींन मरकाम के कब्जे से सफेद रंग के बोरी में 89 पौवा देशी मसाला शराब 16.20 बल्क लीटर जब्त कर आरोपितों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि, अवैध शराब बिक्री के 2 प्रकरणों में 191 पौवा देशी शराब मसाला जब्त किया गया है।कुल जब्त 22 हजार 200 रुपये है। दोनों आरोपितों से कुल 34.56 बल्क लीटर देशी शराब मसाला बरामद किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
