Assam

‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ का मुख्यमंत्री सरमा ने किया उद्घाटन

‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।

– प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ‘सेवा सप्ताह’ की भी हुई शुरुआत, पूरे असम में 75 मेगा रक्तदान शिविर आयोजित

गुवाहाटी, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को बंगाईगांव में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। इसी अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा सप्ताह’ की भी शुरुआत की, जो 25 सितम्बर तक चलेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के धार से इस अभियान का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 8वें राष्ट्रीय पोषण माह और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पोषण संबंधी लाभों का वितरण भी किया। अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक देशभर में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्वास्थ्य जांच, मातृत्व सहयोग और योजनाओं के लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे।

असम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री का संबोधन लाइव देखा गया। बाद में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करना और किसी भी बीमारी की पहचान होने पर तत्काल उपचार सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि राज्य में लगभग 5,000 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और 26,000 गांवों में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिविरों में महिलाओं के लिए ईएनटी, आंख, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और दंत स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ एनीमिया, सिकल सेल एनीमिया, टीबी और कैंसर की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी जांच और आयरन-फोलिक एसिड सप्लीमेंट्स वितरण की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि वे इन स्वास्थ्य शिविरों में आकर लाभ उठाएं।

डॉ. सरमा ने बताया कि सेवा सप्ताह के दौरान राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बच्चों और किशोरों के लिए मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इनमें 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की विशेष जांच की जाएगी और 50 से अधिक प्रकार के टेस्ट विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किए जाएंगे। गंभीर बीमारियों के मामलों में मरीजों को निःशुल्क रेफर और फॉलो-अप सेवाएं दी जाएंगी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘नि-क्षय मित्र’ अभियान भी चलाया जाएगा, जिसके तहत टीबी मरीजों को पोषण सहयोग उपलब्ध कराने के लिए स्वेच्छा से आगे आने वालों का पंजीकरण होगा। इन्हीं प्रयासों के तहत आज पूरे राज्य में 75 मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किए गए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए डॉ. सरमा ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री ने भारत को आत्मनिर्भरता और विकास की राह पर आगे बढ़ाया है और आने वाले वर्षों में भी वे देश की सेवा करते रहेंगे।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल, सांसद फणि भूषण चौधरी, विधायक दिप्तिमयी चौधरी, कामतापुर स्वायत्त परिषद के सीईएम जीवेश राय, स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त-सचिव डॉ. पी अशोक बाबू सहित कई गणमान्य व्यक्ति और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top