Haryana

हिसार : जनवादी महिला समिति ने उपायुक्त को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

उपायुक्त को ज्ञापन देते जनवादी महिला समिति की पदाधिकारी।

हिसार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनवादी महिला समिति की जिला कमेटी ने उपायुक्त से मिलकर

उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समिति की ओर से अनेक मांगें रखी

गई, जिन पर तुरंत ध्यान देने की मांग की गई।

उपायुक्त काे बुधवार काे दिए ज्ञापन में समिति ने मुख्यमंत्री से मांग की कि अक्टूबर माह में आने वाले त्यौहारों के

मौके पर राशन डिपो के माध्यम से अतिरिक्त

राशन जैसे सूजी, चीनी, घी, चावल, दाल, सरसों का तेल, मसाले, अनाज आदि दिए जाएं व इस

महीने का राशन तुरंत बांटा जाए। फैमिली आईडी के नाम पर गरीब परिवारों के काटे गए बीपीएल

कार्ड दोबारा बनाएं जाएं, कालोनियों व गांवों में कैंप लगाकर फैमिली आईडी की गलतियां

ठीक की जाएं, अन्य जरुरतमंद गरीब परिवारों के भी बीपीएल कार्ड बनाए जाएं, राशन डिपो

पर मिलने वाले सरसों के तेल की कीमत में की गई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए, लाडो लक्ष्मी

योजना के तहत हर महिला को बिना शर्त 2100 रुपये प्रति माह तुरंत देने शुरू किए जाएं,

सरकारी अस्पतालों में हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं सभी के लिए मुफ्त में उपलब्ध करवाई

जाएं।

समिति ने कहा कि दशहरा और दीपावली नजदीक हैं। इस समय को हर

परिवार खुशी और उत्साह के साथ मनाना चाहता है, परंतु गरीब परिवारों के लिए यह बेहद मुश्किल

समय होता है। एक तरफ लगातार बढ़ती मंहगाई से खाने-पीने की वस्तुओं के दाम आसमान छू

रहे हैं, दूसरी तरफ सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सिकोड़ा जा रहा है। पिछले दिनों लाखों

परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड काट दिए गए, जिनमें बहुत से प्रभावित परिवार काफी गरीब

हैं। उपायुक्त को ज्ञापन देने वालों में जिला कमेटी सचिव बबली लांबा, प्रधान

शकुंतला जाखड़, कैशियर निर्मला देवी, सर्वजीत कौर, विद्या व संतोष आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top