HEADLINES

जेपी नड्डा ने किया प्रधानमंत्री मोदी की जीवन यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद अपना संबोधन देते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा

नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सेंट्रल पार्क में उनके जीवन यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। इस मौके पर अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन, उनका एक एक पल, सेवा की प्रेरणा से ओत-प्रोत है और राष्ट्र के लिए समर्पित है। ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान किया है।

पिछले 11 वर्षों में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने भारत को मजबूती प्रदान की है।

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए सेवा ही उनकी प्रेरणा है और राष्ट्र प्रथम संकल्प है।

इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़ा मनाने का संकल्प लिया है। यह सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्म जयंती यानि 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज स्वस्थ्य नारी, स्वस्थ परिवार अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत हजारों स्थानों पर स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं। रक्तदान शिविर का आयोजन सरकार और पार्टी के सहयोग से किया जा रहा है। इसके साथ पर्यावरण के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। लोग इनमें से कई आयोजनों में भागीदार बनें। आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाने का आह्वान करते हुए जेपी नड्डा ने दो अक्टूबर को सभी कार्यकर्ताओं को खादी खरीदने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी को अपने जीवन में खादी पहनना चाहिए ताकि देश को मजूबूत बनाने में योगदान में वे भी भागीदार बन सकें। स्वदेशी उत्पाद को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री के प्रेरित जीवन को लेकर प्रदर्शित प्रदर्शनी को देश के कोने कोने में लगाई जानी चाहिए ताकि लोग प्रधानमंत्री मोदी के जीवन यात्रा को समझें कि कैसे उन्होंने एक-एक पल देश को आगे बढ़ाने में लगाया है। उन्होंने सभी से सेवा पखवाड़ा में शामिल हो कर मानवता की इस बड़ी सेवा में भागीदार बनने का आह्वान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top