
जयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), करौली टीम ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए जयपुर डिस्कॉम बसेड़ी, जिला धौलपुर के नयावास फीडर तकनीकी द्वितीय (लाइनमैन) लोकेश कुमार मीना को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
एसीबी की कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उसके पिता के नाम स्वीकृत घरेलू विद्युत कनेक्शन पर लगे विद्युत मीटर की अधिक रीडिंग को जीरो करने तथा मीटर बदलने के लिए आरोपी छह हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
इस पर एसीबी करौली की टीम ने पुलिस निरीक्षक जगदीश भारद्वाज के नेतृत्व में ट्रैप ऑपरेशन चलाया। कार्रवाई के दौरान आरोपी लोकेश कुमार मीना को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि मामले की गहनता से जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran)
