RAJASTHAN

राज्यपाल कटारिया ने लगाया एक पेड़ मां के नाम : पर्यावरण संरक्षण का दिलाया संकल्प

jodhpur

जोधपुर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा नवजीवन संस्थान के सहयोग से लव कुश गृह में आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने एक पेड़ मां के नाम लगाने के साथ पौधों का वितरण भी किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

श्याम भक्ति सेवा संस्थान के कार्यवाहक सचिव हेमंत लालवानी ने बताया कि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आयोजन स्थल के मुख्य द्वार पर नवजीवन संस्थान के प्रभारी राजेंद्र सिंह परिहार एवं श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत सहित संस्थान की टीम ने भी स्वागत में सहभागिता की।

संस्था अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का कुबेर का पौधा, मोतियों की माला, श्याम दुपट्टा और स्मृति चिन्ह से अभिनंदन किया गया। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व महापौर व लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा एवं प्रसन्न चंद मेहता का सम्मान क्रमश: दिलीप मेहता एवं पंडित एसके जोशी द्वारा किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top