CRIME

नाकाबंदी में हथियारों के साथ पकड़ा गया 75 हजार रुपये का इनामी तस्कर

jodhpur

475 किलो डोडा-पोस्त, देसी पिस्टल व सात जिंदा कारतूस बरामद, स्कॉर्पियो जब्त

जोधपुर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। डीएसटी व थाना बिलाड़ा की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 475 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की है। साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा घोषित 75 हजार रुपये के इनामी व कुख्यात तस्कर खुशाल हुडा को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल व सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत के सुपरविजन और वृताधिकारी पदमदान के निर्देशन में बिलाड़ा थानाधिकारी सवाईसिंह और डीएसटी प्रभारी श्रवणकुमार भंवरिया के नेतृत्व में जयपुर-जोधपुर हाईवे पर संयुक्त नाकाबंदी की गई। इस दौरान सफेद रंग की स्कॉर्पियो को रुकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की।

डीएसटी चालक मदन मीणा की सूझबूझ से गाड़ी को रोक लिया गया। तलाशी लेने पर गाड़ी से 21 प्लास्टिक कट्टों में भरे 475 किलो डोडा पोस्त और एक लोडेड पिस्टल मय सात कारतूस मिले। गिरफ्तार तस्कर की पहचान आमला थाना फलोदी निवासी खुशाल हुडा पुत्र अमानाराम जाट निवासी के रूप में हुई। उसका साथी चिरढाणी, थाना पीपाड़ शहर निवासी बबलू पुत्र कालूराम उर्फ रामलाल जाट अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार तस्कर खुशाल हुडा के खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, डकैती और एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण शामिल हैं। विभिन्न थानों में उसके विरुद्ध लंबित मामले दर्ज हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top