CRIME

जयपुर डिस्कॉम के लाइनमैन को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते पकडा

जयपुर डिस्कॉम के लाइनमैन को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकडा

करौली एसीबी की बसेडी में छापामार कार्रवाई

धौलपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो की करौली यूनिट द्वारा जयपुर डिस्कॉम के एक लाइनमैन को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकडा है। करौली एसीबी की टीम ने बसेडी कसबे में बुधवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपित लाइनमैन ने घरेलू बिजली कनेक्शन का मीटर बदलने और उसकी रीडिंग को शून्य करने के एवज में यह राशि मांगी थी। एसीबी की टीम द्वारा इस संबंध में आरोपित लाइनमैन से पूछताछ सहित अन्य अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

एसीबी की कार्यवाहक महरनिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी करौली को एक परिवादी द्वारा शिकायत मिली थी। इसमें परिवादी ने बताया कि उसके पिता के नाम पर स्वीकृत घरेलू बिजली कनेक्शन के मीटर की रीडिंग को शून्य करने और मीटर बदलने के लिए जयपुर डिस्कॉम के लाइनमैन लोकेश कुमार मीना द्वारा उससे 6 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। बाद में यह मामला 4 हजार रुपये में तय हो गया। इस शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी भरतपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के निर्देशन में करौली एसीबी की टीम ने निरीक्षक जगदीश भारद्वाज की अगुवाई में छापा मारा। छापामार कार्रवाई में एसीबी की टीम ने जयपुर डिस्कॉम के लाइनमैन लोकेश कुमार मीना को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। रिश्वत की यह राशि लोकेश कुमार मीना की शर्ट की जेब से बरामद की गई है। आरोपित लाइनमैन नयावास फीडर बसेड़ी कार्यालय सहायक अभियंता (ओएंडएम) जयपुर डिस्कॉम धौलपुर में कार्यरत है। एसीबी की टीम द्वारा इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित से पूछताछ तथा आगे जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top