CRIME

संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस।

मीरजापुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर पालिका अहरौरा क्षेत्र के पट्टी कला मोहल्ले में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब 45 वर्षीय युवक का शव घर के आंगन में फंदे से लटकता मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार अहरौरा के चर्चित बंशी बीड़ी व्यवसायी स्वर्गीय बंशी मौर्य के पुत्र चंद्रभान मौर्य (45) ने घर के आगे का दरवाजा बंद कर आंगन में निकले छड़ पर गमछे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक दरवाजा बंद रहने पर स्वजन पीछे के दरवाजे से अंदर घुसे तो आंगन में युवक को फंदे से झूलता देख अवाक रह गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अहरौरा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, फिर भी वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top