CRIME

जींद : फर्जी दस्तावेजों पर लिया 40 लाख का लोन

शहर थाना।

जींद, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर लाख रुपये का लोन करवा राशि हड़पने पर एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपित झज्जर और भिवानी के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को जानकारी देते हुए चंडीगढ टाटा मोटर्स कंपनी के लीगल एडवाइजर योगेश बंसल ने बताया कि उन्होंने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें बताया कि जींद में नरवाना रोड पर जतिन टाटा मोटर्स के नाम पर एक जनवरी 2022 को गुलाब सिंह और अजीत अग्रवाल तथा उसकी पत्नी भावना अग्रवाल ने मिल कर गाड़ी के लिए फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन प्राप्त कर लिया और लोन की राशि को खुर्दबुर्द करके राशि हड़प कर ली।

यह राशि 40 लाख रुपये से ज्यादा है। योगेश कुमार बंसल ने बताया कि पहले गुलाब सिंह ने एक लोन लिया था और उसके पूरा होने के बाद अजीत अग्रवाल ने एक गाड़ी ली। जिसमें उसने गुलाब सिंह के कागज नरेश अग्रवाल के नाम से तैयार करके गारंटर के रूप में लगा दिए। दो किश्त देने के बाद नरेश अग्रवाल के नाम से एक और गाड़ी का लोन करवा लिया। दोनों गाडिय़ों का लोन करीब 40 लाख रुपये से ज्यादा है। उन्होंने बताया कि नरेश अग्रवाल नाम का कोई व्यक्ति नही है और गुलाब सिंह के कागज ही नरेश अग्रवाल के नाम से फर्जी तरीके से बनाए गए हैं।

अब न तो कंपनी को फाइनेंस की हुई गाडिय़ां ही मिल रही हैं और ना ही इन नाम के लोग मिल रहे हैं। गुलाब सिंह झज्जर बालोट गांव का रहने वाला है जबकि अजीत अग्रवाल और भावना अग्रवाल भिवानी के रहने वाले हैं। तीनों आरोपितों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन लेकर लोन की 40 लाख रुपये से ज्यादा की राशि हड़पी है। शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top