Haryana

नारनौल में उपायुक्त ने युद्ध वीरांगनाओं को किया सम्मानित

युद्ध वीरांगनाओ को सम्मानित करते उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार।

नारनौल, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बुधवार को जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण कार्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत जिले की युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया। उपायुक्त ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान प्रत्येक जिले में युद्ध विधवाओं (रक्षा एवं सीएपीएफ) का सम्मान किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हित सरकारी स्कूलों का नाम हरियाणा के शहीदों के नाम पर रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि शहीदों के नाम पर पहले से ही नामित विद्यालयों का वर्गीकरण तथा साथ ही उनके बल अर्थात सेना, नौसेना, वायु सेना या सीएपीएफ के किसी अन्य बल के आधार पर नामित किए जाने वाले प्रस्तावित विद्यालयों का वर्गीकरण किया जाएगा। संबंधित विद्यालयों में शहीदों के नाम पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। ईएसएम और सीएपीएफ कार्मिकों के पंजीकरण, कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और शिकायतों के समाधान के लिए सहायता डेस्क की स्थापना की जाएगी। इस मौके पर जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर सतीश चंद्र यादव (सेवानिवृत), जिला समाज कल्याण कार्यालय से करण सिंह, अरुण कुमार व पवन के अलावा जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top