WORLD

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ब्रिटेन के तीन दिवसीय दौरे पर

लंदन, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन की अपनी दूसरी राजकीय यात्रा पर मंगलवार रात यहां स्टैनस्टेड हवाई अडडे पर पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला मेलानिया का हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर विदेश सचिव यवेट कूपर, अन्य अधिकारियों और ब्रिटेन में अमेरिकी राजदूत वॉरेन स्टीफंस ने उनका स्वागत किया। ब्रिटेन के किंग चार्ल्स की ओर से लॉर्ड-इन वेटिंग विस्काउंट हुड भी अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के स्वागत के लिए हवाईअडडे पर मौजूद थे। ट्रम्प दंपति यहां से हेलीकॉप्टर मरीन वन से मध्य लंदन स्थित अमेरिकी राजदूत के आवास पर पहुंचे। अपने व्यस्त कार्यक्रम से पहले वे रातभर रीजेंट्स पार्क के विनफील्ड हाउस में रुके।इससे पहले, ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले वाशिंगटन में व्हाइट हाउस में ट्रंप ने कहा था कि उन्हें ब्रिटेन से ‘प्यार’ है और वे अपनी दूसरी राजकीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंचते ही अपने ‘पुराने दोस्त’ किंग चार्ल्स से मिलेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने किंग चार्ल्स को अपना दोस्त और शानदार सज्जन बताया। उन्होंने कहा, ब्रिटेन के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं और चार्ल्स आप जानते हैं वहां के राजा और मेरे मित्र हैं। ट्रंप ने कहा, ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी को दो बार सम्मानित किया गया हो। इसलिए यह एक बड़ा सम्मान है और यह विंडसर में है। इसके लिए पहले कभी विंडसर कैसल का इस्तेमाल नहीं किया। वह बकिंघम पैलेस का इस्तेमाल करते हैं।ट्रंप ने कहा, मैं यह नहीं कहना चाहता कि कौन एक दूसरे से बेहतर है, लेकिन वे कहते हैं कि विंडसर कैसल सर्वश्रेष्ठ है, है ना? तो यह अच्छा होने वाला है। 79 वर्षीय ट्रंप ने कहा कि वह चार्ल्स के साथ मिलने के लिए सबसे ज़्यादा उत्सुक हैं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि वह इस दौरान ब्रिटेन-अमेरिका व्यापार समझौते को और प्रगाढ़ कर सकेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान एक शाही फ्लाईपास्ट, राजकुमारी केट के साथ एक बग्घी की सवारी और एक भव्य राजकीय भोज सहित अन्य बैठकों का आनंद लेंगे।अमेरिकी राष्ट्रपति ने यात्रा से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर की भी प्रशंसा की और कहा कि वह ब्रिटेन का बहुत अच्छा प्रतिनिधित्व करते हैं। आमतौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में अमेरिकी राष्ट्रपतियों को पूर्ण राजकीय यात्रा की पेशकश नहीं की जाती है, बल्कि सम्राट के साथ चाय या दोपहर के भोजन की पेशकश की जाती है। ऐसा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा के साथ हुआ था। हालांकि ट्रंप को दूसरी बार पूर्ण राजकीय यात्रा पर निमंत्रित किया गया है———–

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top