
मां गंगा से प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घ जीवन की कामना, शंखनाद के साथ मनाया जन्मदिन
वाराणसी,17 सितंबर (Udaipur Kiran) । देशभर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन केक काटकर मनाया जा रहा है। वहीं, उनके संसदीय क्षेत्र काशी में शहर दक्षिणी के विधायक डा. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम व शास्त्रार्थ महाविद्यालय के 108 बटुकों ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।
आचार्य उदित नारायण मिश्र व आचार्य संजय उपाध्याय के आचार्यत्व में प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु के लिए सश्वर वेद मंत्रों के साथ प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया।
इस अवसर पर विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि गंगा ज़ी के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के ह्रदय में अपार श्रद्धा व समर्पण की भावना है। इसलिए यहां अभिषेक कर पीएम मोदी व राष्ट्र के उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए संस्कृत के वेदपाठी बटुकों के साथ प्रार्थना किया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राह्मण समाज के साथ ही सर्व समाज के लिए भी बहुत कुछ किया है। अतः सभी को युग पुरुष नरेंद्र मोदी का अभिनन्दन करना चाहिए। इसके बाद बटुकों में मिठाइयां भी बांटी गयी।
कार्यक्रम संयोजक भाजपा महानगर कार्यसमिति सदस्य डा.पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि राष्ट्र पुरुष मोदी के लिए पुरुष सूक्त का पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में प्रदीप श्रीवास्तव, दिलीप तुलस्यानी, किशोरी रमण दूबे ‘बाबू महाराज’, प्रकाशचंद्र गुप्ता, रमेश तिवारी आदि ने भी भागीदारी की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
