
गुवाहाटी, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर असम भी देश के साथ मिलकर ‘सेवा सप्ताह’ का आयोजन करेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने इसे प्रधानमंत्री मोदी की ‘सेवा परमो धर्म’ की दृष्टि को समर्पित एक गौरवपूर्ण श्रद्धांजलि बताया।
इस सप्ताह के दौरान राज्य सरकार कई कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिनमें विशाल स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण अभियान, रक्तदान शिविर, युवाओं की प्रतिभा को सम्मानित करना और क्षय रोगियों को सहयोग प्रदान करना शामिल है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
