
बलिया, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित उभांव थाना के बेल्थरारोड में स्कूल से वापस आते स्य एक शिक्षक को चैन स्नेचरों ने गोली मार दी। जिसकी इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय मौत हो गई।
उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेल्थरारोड के यादव नगर निवासी 57 वर्षीय देवेन्द्र यादव (57) देवरिया जनपद के प्राथमिक विद्यालय भागलपुर में तैनात थे। वहीं पर सहायक अध्यापिका कंचन सिंह भी तैनात हैं। मंगलवार को स्कूल बंद होने के बाद दोनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर उनकी सोने की चेन लूटने की कोशिश की। इसका विरोध प्रधानाध्यापक देवेन्द्र ने किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। इससे देवेन्द्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने दोनों की सोने की चेन छीन ली और मौके से भाग निकले। शिक्षिका के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और घायल शिक्षक को सीएचसी सीयर ले गए।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मंगलवार माध्यरात्रि में बताया कि शाम लगभग चार बजे डायल 112 के जरिए पुलिस को सूचना मिली थी। घायल शिक्षक देवेंद्र यादव को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे बलिया सदर अस्पताल ले जाया गया। की गंभीर स्थिति को देखते हुए मऊ लेकर गए जहां से उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में ले जाते वक्त शिक्षक की मृत्यु हो गई। मृतक का शव उनके आवास पर मौजूद है। प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर चार पुलिस टीमें लगाई गयी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
