Uttar Pradesh

गोरखपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को मनाया जाएगा यात्री सेवा दिवस

*दिनभर होगा विविध कार्यक्रमों का आयोजन, विद्यार्थियों को कराया जाएगा एयरपोर्ट का भ्रमण*
*दिनभर होगा विविध कार्यक्रमों का आयोजन, विद्यार्थियों को कराया जाएगा एयरपोर्ट का भ्रमण*

गोरखपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के दिशानिर्देश पर बुधवार (17 सितंबर) को देशभर के हवाई अड्डों पर यात्री सेवा दिवस मनाया जाएगा। इसी क्रम में गोरखपुर एयरपोर्ट पर भी ‘सुरक्षित यात्रा, सुखद यात्रा, यही हमारी सेवा की परिभाषा’ के थीम पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

यात्री सेवा दिवस को लेकर मंगलवार को गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरके पराशर और यात्री सेवा दिवस के कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, सहायक महाप्रबंधक (संचार) विजय कुमार ने मीडिया को बताया कि 17 सितंबर को होने वाले कार्यक्रमों में यात्रियों का तिलक से स्वागत, एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण अभियान, लोकनृत्य प्रदर्शन, प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता तथा फोटो बूथ शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त रक्तदान शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर (बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन तथा नेत्र परीक्षण) का भी आयोजन किया जाएगा।

युवाओं में विमानन क्षेत्र के प्रति रुचि बढ़ाने हेतु 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को हवाई अड्डे का भ्रमण कराया जाएगा और करियर अवसरों पर परिचर्चा होगी। यात्रियों से फीडबैक लिया जाएगा तथा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स द्वारा हवाई अड्डे की यात्री सेवाओं और सुविधाओं पर व्लॉग भी बनाए जाएंगे। दिनभर के इन कार्यक्रमों के उपरांत शाम पांच बजे मीडिया डी-ब्रीफिंग का आयोजन होगा, जिसमें सभी गतिविधियों की जानकारी साझा की जाएगी।

गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरके पराशर और यात्री सेवा दिवस के कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, सहायक महाप्रबंधक (संचार) विजय कुमार ने बताया कि यात्री सेवा दिवस का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना, जागरूकता बढ़ाना तथा हवाई अड्डे और समुदाय के बीच सहभागिता को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि यात्री सेवा दिवस भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, गोरखपुर हवाई अड्डा द्वारा यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं संतुष्टि के प्रति सतत् समर्पण का प्रतीक है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top