CRIME

मजदूरी मांगने पर दबंगों ने वृद्ध को पीटा, हुई मौत

घटना की जानकारी देते परिजन

उरई, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला रामनगर पाठक बगीचा में एक 60 वर्षीय वृद्ध जयराम की मौत का मामला सामने आया है। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि दबंगों ने जयराम द्वारा मजदूरी मांगने पर सरिया से मारपीट की, जिससे उनके पैर की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।

जयराम के भतीजे संतोष ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उनके चाचा जयराम ने मजदूरी के पैसे मांगे थे। जिसके बाद अशोक गुप्ता, रवींद्र गुप्ता, राजा और ज्योति ने उनके साथ मारपीट की। मृतक उनके यहां पिछले 40 सालों से मजदूरी कर रहा था।

कोतवाली प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में पहले से ही मुकदमा दर्ज था, जिसमें अब धाराएं बढ़ाई गई हैं। आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top