
वाराणसी, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तीन स्थानों पर भाजपा के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। 17 सितम्बर को सुबह नौ बजे से उत्तरी विधानसभा का रक्तदान शिविर ईएसआईसी हॉस्पिटल दीनदयाल के पास, दक्षिणी विधानसभा का रक्तदान शिविर शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल कबीर चौरा एवं कैंट विधानसभा का रक्तदान शिविर आई एम ए बिल्डिंग लहुराबीर पर आयोजित है।
भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र में मीडिया संपर्क विभाग के सह संयोजक अशोक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। इसके लिए एक सूची तैयार कर ली गई है। तीन स्थानों पर यह रक्तदान का कार्यक्रम होगा। जिसमें भाजपा के महानगर में रहने वाले पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
