Bihar

ईवीएम और वीवीपैट गोदाम की सुरक्षा मानकों की हुई जांच

जांच करते हुए अधिकारी

कटिहार, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। निरीक्षण में ईवीएम और वीवीपैट गोदाम की सुरक्षा मानकों की जांच की गई और जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार, प्रत्येक तीन माह पर ईवीएम वेयर हाउस में रखे हुए ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाना अनिवार्य है। इस क्रम में जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया और सुरक्षा मानकों की जांच की।

निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी और जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top