
चित्तौड़गढ़, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । इंस्टाग्राम पर कपासन तालाब को भरने की मांग उठाने वाले युवक पर हुए जान लेवा हमले के मामले में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है। पहले कपासन और बाद में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। वहीं पीड़ित युवक ने अपनी रिपोर्ट में कपासन विधायक का भी हवाला दिया है। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने भी मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय सूरजमल माली सिंहपुर स्थित मोनोमार्क फैक्ट्री से काम कर सोमवार को अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान गोराजी का निम्बाहेड़ा के समीप स्थित गणपति फर्टिलाइजर के पास स्कॉर्पियों में सवार होकर आए बदमाशों ने हमला कर दिया था। इसे पहले चितौड़गढ़ और बाद में उदयपुर रेफर कर दिया। इस संबंध मेंं युवक ने अपनी एफआईआर में बताया कि करीब सवा 5 बजे कपासन जाते समय गणपति फर्टिलाइजर के पास 6-7 लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान कहा कि राेज-राेज पानी की मांग करता है। आज तुझे पानी में डूबो देंगे। अपनी एफआईआर में उसने बताया कि उसके साथ उसका साथी उदयलाल भील था, जिसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। हमलावरों ने यहां तक कहा कि कोई भी व्यक्ति अब पानी की मांग नहीं उठायेगा और ऐसा करने वालों का यही अंजाम होगा। पीड़ित सूरज माली ने अपनी रिपोर्ट में क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर पर आरोप लगाया कि इस हमले में उनका हाथ है। वहीं उसने कहा कि उसे पहले भी उन्होंने धमकी दी कि इस प्रकार के वीडियो अगर डालेगा तो उसका इलाज हो जाएगा।
इधर, घटना के बाद कपासन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। साथ ही विधायक के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर अभियान शुरू हो गया और सूरज माली को न्याय दिलाने की मांग करने लगे।
कपासन निवासी सूरज माली के साथ हुई मारपीट के मामले में जिला कांग्रेस कमेटी ने भी पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी से मुलाकात कर बताया कि अज्ञात हमलावरों ने प्राण घातक हमला किया गया है और यह घटना राजनीतिक द्वेषता के साथ की गई है। उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया कि कपासन के तालाबों में बनास से पानी लाने के विधायक के वादों को बार-बार याद दिला कर सजग नागरिक की भूमिका अदा करने वाले के खिलाफ इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने भाजपा सरकार पर भी आरोप लगाया और कहा कि विधायक की छवि धूमिल हो रही थी। उसे बचाने के लिए सूरज माली को रास्ते से हटाने की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने पीड़ित को मुआवजा दिलाने और हमलावरों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग उठाई। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी, जिला प्रभारी गणेश घोघरा, महिला जिलाध्यक्ष नीतू कंवर भाटी, महासचिव महेन्द्र शर्मा, पीसीसी सदस्य रणजीत लोट, रवि प्रकाश सोनी, सूरज पाटीदार, ममतेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।
इधर, कपासन निवासी सूरज माली के साथ हुई मारपीट के मामले में माली समाज ने भी कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही बताया कि सूरज माली के साथ गंभीर मारपीट की गई है। उन्होंने अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए मुआवजा दिलाने की मांग उठाई है। इधर, कपासन की नगर कांग्रेस कमेटी ने भी हमले की निंदा करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने, हमलावरों को गिरफ्तार करने, युवक का इलाज कराने और राजराजेश्वर तालाब में पानी की आपूर्ति के लिए ठोस कदम उठाने की मांग उठाई। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों के साथ-साथ दिनेश चाष्टा, पवन शर्मा, सुनील प्रधान, राजीव सोनी, मधुसुदन, मनीष सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इस मामले में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के समक्ष पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि हमले में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जब्त कर ली गई है और हमलावरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस मामले में जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने क्षेत्र कुछ लोगों पर संदेह जताया। इस पर पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
