
संभल, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद मंडल इकाई ने मंगलवार को जनपद संभल में लेखपाल कृष्णेन्द्र कुमार सक्सेना को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि लेखपाल ने शिकायतकर्ता की चाची के नाम पर कृषि भूमि का वारिसान दर्ज करने व नायब तहसीलदार के न्यायालय में वारिसान के प्रचलित वाद में अपनी रिपोर्ट लगाने के एवज में रिश्वत ली थी।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद मंडल के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जनपद संभल के थाना जुनावाई तहसील गुन्नौर के ग्राम मिर्जापुर निवासी सुरेश चंद्र ने एंटी करप्शन कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। उसने बताया कि जनपद संभल की तहसील गुन्नौर में संप्रति लेखपाल कृष्णेन्द्र कुमार सक्सेना ने उसकी चाची इमरती देवी के नाम पर कृषि भूमि का वारिसान दर्ज करने व नायब तहसीलदार के न्यायालय में वारिसान के प्रचलित वाद में अपनी रिपोर्ट लगाने के एवज में 12 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
मामला संज्ञान में आने के बाद ट्रैप टीम प्रभारी मोहम्मद इश्तियाक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपित लेखपाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। मंगलवार को ट्रैप टीम ने संभल के थाना धनारी क्षेत्र में गुन्नौर बहजोई रोड पर शिकायतकर्ता सुरेश चंद्र को बुलाया और रंग लगे नोट उन्हें थमाये। शिकायतकर्ता ने जैसे ही लेखपाल कृष्णेन्द्र कुमार सक्सेना को नाेट दिए, वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। ट्रैप टीम आरोपित लेखपाल को पकड़कर थाना धनारी ले आई । उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई जारी है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
