बांदा, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधन कला गांव में सोमवार की देर रात घर के बाहर छप्पर के नीचे चारपाई पर सो रही एक बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष सुखराम सिंह ने बताया कि रामादेवी(85) का शव रक्तरंजित हालत में मिला है। परिजनाें से पूछताछ में पता चला है कि इन दिनाें चाेराें का आतंक है। आशंका है कि चाेराें ने ही उनकी हत्या की है। घटना से एक दिन पहले मृतक बुजुर्ग महिला ने चोरी की नीयत से आए संदिग्ध लोगों को आवाज लगाकर भगाया था। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
