Madhya Pradesh

घनी आबादी और अतिक्रमणों के चलते ट्रांसमिशन लाइन निर्माण में लग रहा है समय

घनी आबादी और अतिक्रमणों के चलते ट्रांसमिशन लाइन निर्माण में लग रहा है समय

जबलपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) ।मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा शहर की विद्युत व्यवस्था को मजबूत और विश्वसनीय बनाने 132 केव्ही नयागाँव– व्हीकल फैक्ट्री -विनोबा भावे लाइन को डबल सर्किट में बदला जा रहा है। इसके लिए नए ट्रांसमिशन टावर लगाए जा रहे हैं और करीब पाँच किलोमीटर नई 132 केव्ही ट्रांसमिशन लाइन खींची जा रही है।

एम पी ट्रांसको के मुख्य अभियंता राजेश द्विवेदी ने रविवार को बताया कि यह महत्वपूर्ण कार्य चांदमारी, आधारताल औद्योगिक क्षेत्र, कंचनपुर, हनुमान टेकरी आदि क्षेत्रों मे जारी है। यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है और लाइन के मार्ग में अनेक अतिक्रमण हैं।

जिसके कारण सुरक्षा और सतर्कता नियमों का पालन करते हुए कार्य करना कठिन और बेहद चुनौती पूर्ण

है, इसके बावजूद इसके एक सप्ताह में पूरा होने की संभावना है।

द्विवेदी ने बताया कि एम पी ट्रांसको की टीमें अलग अलग लोकेशन पर युद्ध स्तर पर कार्य कर रहीं हैं ताकि कार्य निर्धारित अवधि मे पूरा किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top