Jharkhand

सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा नेमरा, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री के साथ सिख समाज के लोग

रामगढ़, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन श्रद्धांजलि देने के लिए रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नेमरा पहुंचा। गुरुद्वारा साहिब के प्रधान परमदीप सिंह कालरा ने शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा प्रतिनिधिमंडल में आए सदस्यों ने भी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी।

इसके पश्चात सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला। जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल का अभिवादन स्वीकार किया। रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के प्रधान परमदीप सिंह कालरा ने विनम्रता पूर्वक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि अगर कोई भी जिम्मेदारी आपके तरफ से हमारे समाज को दी जाती है तो हमारा समाज आपके साथ हमेशा से साथ खड़ा रहेगा। सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल में रामगढ़ गुरुद्वारा के महासचिव हरदीप सिंह होरा, रघुबीर सिंह छाबड़ा, जगजीत सिंह, एल आईसी वाले यश छाबड़ा, कुलजीत सिंह होरा, करमजीत सिंह जग्गी, गुरुनानक स्कूल कमेटी के वाइस चेयरमैन बिट्टू सिंह चंडोक, पुष्पिंदरपाल सिंह छाबड़ा, ऑडिटोरियम कमेटी से अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पवार, वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह सैनी, अमरपाल सिंह आनंद शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top